कोरोना मरीजों की लिस्ट बनाएगी पटना पुलिस, हर थाने को मिली जिम्मेवारी

कोरोना मरीजों की लिस्ट बनाएगी पटना पुलिस, हर थाने को मिली जिम्मेवारी

PATNA: राजधानी पटना के पुलिसकर्मियों को अब नया काम मिल गया है. पटना पुलिस अब थानावार कोरोना मरीज की सूची तैयार करेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन का कहना है कि पटना में अब कोई ऐसा इलाका नहीं बचा है जहां पर कोरोना का संक्रमण नहीं है. ऐसे में अब थानावार कोरोना मरीजों की सूची तैयार कर इलाज के लिए व्यवस्था किया जाएगा.

कंकड़बाग और दानापुर सबसे अधिक प्रभावित

कंकड़बाग और दानापुर का इलाका सबसे अधिक कोरोना को लेकर प्रभावित है. ऐसे में जिला प्रशासन हर थाना क्षेत्र में कितने कोरोना के मरीज है उसकी सूची तैयार कर रहा है. जिला प्रशासन का कहना दावा है कि शहरी क्षेत्र में 90 फीसदी जबकि ग्रामीण इलाके में 10 फीसदी मरीज पीड़ित है. 

ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैलने का डर

जिला प्रशासन को डर इस बात का है कि जिस तरह से तेजी से संक्रमण शहरी क्षेत्र में हो रहा है तो संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में फैल सकता है. इसको लेकर प्रखंड के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है. पंचायत स्तर तक मरीजों के बारे में पता लगाया जा रहा है. इसके बारे पटना के डीएम कुमार रवि ने बताया कि हाल के दिनों में शहरी इलाकों में संक्रमण तेजी से फैला है.