बिहार: कोरोना मरीज जिंदा था तो सही से इलाज नहीं हुआ, मरने के बाद खोजने के लिए SSP-DM को लिखा लेटर

बिहार: कोरोना मरीज जिंदा था तो सही से इलाज नहीं हुआ, मरने के बाद खोजने के लिए SSP-DM को लिखा लेटर

MUZAFFARPUR: बिहार में कोरोना मरीजों का किस कदर ख्याल रखा जा रहा है. उसका एक और नमूना जान लिजिए. जिस हॉस्पिटल में बेड़ से गिरकर कोरोना मरीज की मौत हो गई. उसको ही हॉस्पिटल प्रबंधन खोज रहा था. इसको लेकर बकायदा एसएसपी और डीएम को लेटर भी लिखा कि उस मरीज को खोजा जाए. लेकिन अपने यहां भर्ती उस मरीज को नहीं देखा. जिसकी गिरकर मौत हुई थी. यह लापरवाही मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच की है.

लापता का दर्ज कराया था एफआईआर

बताया जा रहा है कि सकरा के कोरोना मरीज को 26 जुलाई को बेड नंबर- 9 पर भर्ती किया गया था. 27 जुलाई को वह बेड से आइसोलेशन वार्ड में गिर गया. जिससे उकी मौत हो गई. बेड पर मरीज को नहीं देख अधीक्षक ने अहियापुर थाने में मरीज के लापता होने की एफआईआर दर्ज करने को लिखा. यही नहीं, एसएसपी और डीएम को भी लिखा. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि उस बेड के नीचे नहीं देखा. बाद में देखा गया तो उससे अज्ञात मानकर मॉर्चरी के डीप फ्रिजर रख दिया गया. 

परिजन पहुंचे तो हुआ खुलासा

जिस मरीज की गिरकर मौत हुई उसके परिजन दो दिनों के बाद पहुंचे और अपने मरीज के बारे में हालचाल पूछा तो बताया गया कि वह लापता है. बाद में मॉर्चरी के डीप फ्रिजर रखे शव को देखने के लिए बोला गया तो परिजनों ने पहचान कर ली. जिसके बाद परिजनों को शव को सौंप दिया गया. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.