1st Bihar Published by: PRIYARANJAN SINGH Updated Sat, 01 Aug 2020 09:31:56 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL : खबर सुपौल के त्रिवेणीगंज से जहां एक कोरोना मरीज की मौत के बाद घंटों तक उसकी लाश एंबुलेंस में पड़ी रही। दरअसल 55 साल के एक कोरोना मरीज की मौत त्रिवेणीगंज स्थित कोविड अस्पताल पहुंचने के साथ हो गई। इस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसे प्रतापगंज पीएचसी से तबीयत बिगड़ने के बाद कोविड केयर सेंटर भेजा गया था।
त्रिवेणीगंज स्थित कोविड केयर अस्पताल में मौत के बाद एंबुलेंस में ही मरीज की लाश घंटों तक पड़ी रही। अधिकारियों से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने केवल इतना बताया है कि सबको डीकंपोज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मृतक प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के रहने वाले थे। सुबह से ही उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद प्रतापगंज अस्पताल से उन्हें त्रिवेणीगंज ले जाया गया था लेकिन वहां पहुंचने के साथ ही उनकी मौत हो गई। उनके परिवार में कई अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।