कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार में गए 2 रिश्तेदारों की मौत, मृतक के बेटे की भी तबीयत खराब

कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार में गए 2 रिश्तेदारों की मौत, मृतक के बेटे की भी तबीयत खराब

DESK: कोरोना मरीज की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदार शव लेकर गए थे. इस दौरान सभी लोगों ने पीपीई किट पहना हुआ था. लेकिन अंतिम संस्कार से पहले ही दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना जम्मू की है. 

मृतक के बेटे की भी तबीयत खराब

मृतक के बेटे का भी तबीयत खराब हो गया है. लेकिन इलाज के बाद उसकी स्थिति कंट्रोल में हैं. परिजनों ने बताया कि दोनों मृतक पीपीई किट पहनी थी और तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था, इससे उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया. जिसके कारण चक्कर खाकर दोनों गिर गए और दोनों की मौत हो गई. प्रशासन और पुलिस ने पानी तक दोनों को नहीं पिलाया. 

जांच का आदेश

इस घटना के बाद प्रशासन ने जांच का आदेश दे दिया है. डॉक्टरों ने कहा कि यह मौत कैसे हुई इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. कोरोना से 65 साल के व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिससे बाद परिजनों ने श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने की बात कही, लेकिन इसको लेकर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. जिसके बाद परिजन तवी नदी के किनारे अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए थे.