PATNA : कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की लापरवाही लगातार सामने आ रही है ताजा मामला पटना सिटी चौक इलाके का है, जहां आज सुबह एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई लेकिन मौत के 10 घंटे से ज्यादा गुजर जाने के बावजूद अब तक जिला प्रशासन ने शव उठाने के लिए इंतजाम नहीं किया है। इसके पहले पटना सिटी के ही मालसलामी इलाके में एक कोरोना मरीज की मौत के 14 घंटे बाद उसका शव उठाया जा सका था।
कोरोला को लेकर सरकार के दावों और सिस्टम की लापरवाही दो अलग-अलग रास्ते पर दिख रहे हैं। पटना सिटी के हरमंदिर गली में रहने में वाले 50 साल के एक शख्स पिछले दिनों संक्रमित पाए गए थे। वह होम क्वॉरेंटाइन मेरा कर अपना इलाज करा रहे थे लेकिन आज सुबह उनकी मौत हो गई। परिवार वालों ने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन और कंट्रोल रूम को दी लेकिन खबर लिखे जाने तक सब को उठाने के लिए कोई पहल नहीं की गई थी। 10 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बावजूद घर के अंदर शव पड़ा हुआ है।
इस घटना के बाद परिवार वालों से लेकर आसपास तक के लोग डरे हुए हैं। सिटी के एसडीओ राजेश रोशन, स्थानीय चौक थाना और एनएमसीएच अस्पताल को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है लेकिन अब तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के इस लचर व्यवस्था को लेकर लोगों के बीच में आक्रोश है।