कोरोना मरीजों की संख्या में कमी : बीते 24 घंटे में मिले 3.42 लाख नए केस, 3.44 लाख हुए ठीक

कोरोना मरीजों की संख्या में कमी : बीते 24 घंटे में मिले 3.42 लाख नए केस, 3.44 लाख हुए ठीक

DESK : देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब कम होती नजर आ रही है. रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 3 लाख 42 हजार 896 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 3 लाख 44 हजार 570 ठीक हो गए और 3,997 मरीजों की मौत हो गई. इस महीने ऐसा तीसरी बार हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा ठीक हुए हैं.


इससे 4 दिन पहले 10 मई को 3.29 लाख केस आए थे और 3.55 लाख संक्रमित ठीक हो गए थे. अगले ही दिन 11 मई 3.48 लाख नए मरीजों के मुकाबले 3.55 लाख संक्रमित रिकवर हो गए थे. कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों की संख्या 9 मई को 37.41 लाख थी, जो अब घटकर 37 लाख हो गई है. गुरुवार को इसमें 5,753 की कमी आई. देश में ठीक हो चुके कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा हो गई है.