कोरोना को निपटाने में PM नरेन्द्र मोदी सबसे आगे, अमेरिकी राष्ट्रपति काफी पीछे छूटे

1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Apr 2020 01:47:18 PM IST

कोरोना को निपटाने में PM नरेन्द्र मोदी सबसे आगे, अमेरिकी राष्ट्रपति काफी पीछे छूटे

- फ़ोटो

DESK: कोरोना के संक्रमण का खतरा देश-दुनिया में बढ़ता ही चला जा रहा है। भारत में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस मुश्किल घड़ी में भी पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम का डंका एक बार फिर बजा है। कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में पीएम नरेंद्र मोदी दुनियाभर में सबसे आगे खड़े दिख रहे हैं। अमेरिकी कंपनी ने ही पीएम मोदी को टॉप पोजिशन दिया है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति इस प्रयास में काफी नीचे दिख रहे हैं।


अमेरिकी डेटा रिसर्चर कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने कोरोना के अमेरिका पर पड़े असर को लेकर एक रिसर्च किया है। इस तुलनात्मक रिसर्च में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दुनिया के अन्य 9 बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों की तुलना की गई है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रभावशाली नेताओं के लिस्ट में सबसे उपर रखा गया है। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आठवें नंबर पर हैं।


डेटा रिसर्चर कंपनी द्वारा जारी किए गया डाटा ---

नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री, भारत) : +68

लोपेज ओब्रोडोर (राष्ट्रपति, मैक्सिको) :  +36

बोरिस जॉनसन ( प्रधानमंत्री, ब्रिटेन) : +35

स्कॉट मॉरिसन ( प्रधानमंत्री, ऑस्ट्रेलिया)  : +26

जस्टिन ट्रूडो ( प्रधानमंत्री, कनाडा) :  +21

एंजेला मर्केल (चांसलर, जर्मनी) :  +16

जायर बोलसोनारो (राष्ट्रपति, ब्राजील) :  +8

डोनाल्ड ट्रंप ( राष्ट्रपति, अमेरिका) :  -3

इमैनुएल मैक्रों ( राष्ट्रपति, फ्रांस) :  -21

शिंजो आबे (प्रधानमंत्री, जापान) :  -33 


लिस्ट से साफतौर पर समझा जा सकता है कि कोरोना के खिलाफ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किए गये प्रयासों के आगे विश्व के नेता कहीं नहीं टिकते। पीएम मोदी को जितने रेटिंग अंक मिले हैं उससे लगभग आधे अंक दूसरे स्थान के नेता मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रोडोर को मिले हैं।इस सूची में तीसरा स्थान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मिला है जिन्हें खुद भी कोरोना पॉजिटिव के तौर पर बीमारी का सामना करना पड़ा था। इस सूची में सबसे बुरा हाल जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का है जिन्हें सबसे नीचे रखा गया है उससे थोड़ा उपर विश्व की महाशक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौजूद हैं।