DELHI: कई राज्यों में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच पीएम मोदी आज कई राज्यों के सीएम के साथ बैठक करने वाले हैं. यह बैठक कोरोना वैक्सीन को लेकर होने वाली है.
साढ़े 10 बजे से बैठक
पीएम मोदी केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीएम के साथ बैठक करेंगे. यह मीटिंग सुबह 10.30 से 12 बजे के बीच होगी. इसके बाद पीएम मोदी दूसरी बैठक कई राज्यों के सीएम के साथ कोरोना वैक्सीन को लेकर करेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को आंकड़ों जारी करते हुए बताया कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 44,059 मामले सामने आए है. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 91 लाख से अधिक हो गई है. अब तक 85,62,641 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल समेत कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना का कहर जारी है. जिसको लेकर कई राज्यों के शहरों में रात में कर्फ्यू लगाया जा रहा है. दिल्ली के कई बाजार को 30 नवंबर तक के लिए सील कर दिया गया है.