DELHI: कोरोना संकट को लेकर सीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी जुड़े रहें. पीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान सभी ने कहा कि मिलकर इस कोरोना संकट से हमलोग लड़ेंगे.
पलायन रोकना होगा
मजदूरों के पलायन पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें हर संभव पलायन को रोकना होगा. इसके लिए हर राज्य अपने ओर से सारे इंतजाम करे. मजूदरों के लिए शेल्टर होम के साथ उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाए. कोई कमी न हो. लॉकडाउन में मजदूरों से अपील की जाए कि वह सड़कों पर न निकलें. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है.
कोरोना को लेकर राज्यों की ओर से किए जा रहे सभी उपायों पर चर्चा की गई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को हर संभव मदद करने को लेकर तैयार है. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सामान भी मुहैया कराए जाएं. ताकि किसी को दिक्कत को लेकर सामना नहीं करना पड़े.