DESK: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने अब महामारी की शक्ल ले ली है. विश्व में अब तक इसके 134768 मामले सामने आ चुके है, वही भारत में अब तक 76 मामले सामने आये है. इस महामारी का असर शेयर बाजार, पर्यटन, खेल, फिल्म इंडस्ट्री सब पर पड़ने लगा है. कल ही इस वायरस से भारत में पहली मौत हुई है. लोगों में इस बीमारी को ले कर बहुत कम जानकारी है पर फिर भी सभी एक दूसरे को सलाह देने में पीछे नहीं है.
इसी को ले कर अमिताभ बच्चन ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है, ये वीडियो 1:35 सेकंड का है. बिग बी ने इस वीडियो में कोरोना वायरस पर अपना रिएक्शन शेयर किया है.
वीडियो में वह कह रहे हैं ‘बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब. किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब. कोई कहता है कलौंजी पीसो, कोई कहता है आंवला रस. कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस। ईर कहते हैं और बीर कहते हैं औसा कुछ भी करो ना. बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को न छुएं. हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं ऐसा जैसा बोल रहे हैं सब. आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब’. इस वीडियो में कही गई पक्तियों को अमिताभ बच्चन ने खुद लिखा है.