DESK : कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश भर में कोहराम मचा रखा है. नए मरीजों के मिलने के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4 लाख 3 हजार 626 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह लगातार चौथा दिन था, जब 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा केस आए हैं.
नये मामलों के सामने आने के साथ-साथ मौत क आंकड़े भी काफी चिंताजनक हैं. शनिवार को देश में 4,091 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई. हालांकि राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटे में 3 लाख 86 हजार 207 लोगों ने कोरोना को मात दी. यह एक दिन में ठीक होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
रिकवरी रेट यानी ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में 1 मई से लगातार 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक, 1 मई को 3.08 लाख, 2 मई को 3 लाख, 3 मई को 3.18 लाख, 4 मई को 3.37 लाख, 5 मई को 3.30 लाख, 6 मई को 3.28 लाख, 7 मई को 3.27 लाख और 8 मई को रिकॉर्ड 3.86 लाख मरीज रिकवर हुए हैं.