PATNA: देश में कोरोना संकट लगातार गहरा होता रहा है हांलाकि बिहार और देश के दूसरे राज्यों से जो आंकड़े सामने आते रहे हैं उससे इस बात के संकेत जरूर मिले हैं कि कोरोना कमजोर पड़ रहा है हांलाकि संकट अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है उससे पहले हीं देश के पांच सांसद कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। सत्र की शुरुआत से पहले सभी सांसदों की कोरोना जांच की गई जिसमें पांच सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी बाकी सांसदों का परीक्षण किया जा रहा है।
कोरोना संकट के चलते इस बार संसद सत्र काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा। सत्र के दौरान सांसदों को कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इस बार लोकसभा की कार्यवाही चार घंटे के लिए चलेगी। शून्य काल की अवधि को भी कम करके आधा घंटा कर दिया गया है। उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से कहा गया है कि ‘संसद के मानसून सत्र से पहले, राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अपना कोरोना परीक्षण करवाया। सभी सांसद सत्र शुरू होने से 72 घंटे पहले अपना परीक्षण करवा रहे हैं। संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए हर सदस्य की निगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है।’