DESK : देश में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच हर दिन अब कोरोना के तीन लक्षण सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें और बढ़ गई है. अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार नाक बहना, उबकाई आना और डायरिया भी कोरोना के लक्ष्ण हो सकते हैं.
यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप एक बार कोरोना टेस्ट कराएं. बता दें कि अबतक आए स्टडी के अनुसार बुखार आना, सांस लेने में तकलीफ, सूखी खांसी और थकावट ही कोरोना के लक्ष्ण माने जा रहै हैं. इन तकलीफों से गुजर रहे लोगों को तुरंत कोरोना जांच की सलाह दी गई थी. लेकिन नए स्टडी के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी और बढ़ जाएगी.
नाक बहना
नए स्टडी के अनुसार अगर किसी इंसान को नाक बहने के साथ बेचैनी की शिकायत है तो भी वो कोरोना संक्रमित हो सकता है. भले ही उसे बुखार न आ रहा हो. बता दें कि पहले ये कोरोना के लक्ष्ण में नहीं आता था.
उबकाई आना
अब उबकाई आने को हल्के में नहीं टाला जा सकता है. नए स्टडी के अनुसार यदि किसी इंसान को असामान्य रूप से बार बार उबकाई आ रही है तो ये कोरोना के लक्ष्ण हो सकते हैं. ऐसे लक्ष्ण सामने आने पर तुरंत कोरोना टेस्ट कराना चाहिए और खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए.
डायरिया
कोरोना मरीजों में डायरिया नया लक्षण बनकर सामने आया है. स्टडी में यह बात सामने आई है कि अगर किसी व्यक्ति को डायरिया की भी शिकायत है तो वह कोरोना संक्रमित हो सकता है. ऐसे व्यक्ति को तुरंत कोरोना की जांच करानी चाहिए.