कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा, प्रेग्नेंट महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक इन बातों का रखें ध्यान

कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा, प्रेग्नेंट महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक इन बातों का रखें ध्यान

DESK : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 1 करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि इसमें से 1 करोड़ 15 लाख 25, हजार 39 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है.  

लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है. कोरोन के नए स्ट्रेन भी कई जगह देखने को मिले हैं.  एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं और महाराष्ट्र, छत्‍तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिननाडु, गुजरात,मध्‍य प्रदेश देश  में हालात बिगड़ने लगे हैं.कोरोना वायरस की दूसरी लहर से महाराष्ट्र एक बार फिर सबसे ज्यादा प्रभावित है. इन सब के बीच हमें एक बार फिर से कोरोना को लेकर एतिहात बरतने की जरुरत है. कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है. 

कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण -

- त्वचा पर रैशेज

- बुखार

- खांसी

- मांसपेशियों में दर्द

- त्वचा पर रैशेज

- बुखार

- खांसी

 -थकान

- सिरदर्द

- डायरिया

- मांसपेशियों में दर्द

नए स्ट्रेन में भी पुराने वायरस से मिलते-जुलते लक्षण ही हैं.

- सूंघने की शक्ति चली जाना

-स्वाद न आना

- गले में खराश 

बचाव के तरीके-

नए स्ट्रेन से बचाव के लिए हमें पुरानी गाइडलाइन का पालन करना होगा.

- हमेशा मास्क पहनें।  

- हाथ धोते और सैनिटाइज करते रहें.

-किसी से मिलते वक्त दो गज की दूरी 

- प्रेग्नेंट महिलाएं कोरोना से ग्रस्त व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें.

- सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें और सार्वजनिक परिवहनों का भी इस्तेमाल अवॉयड करें.

-अगर आपकी उम्र 45 वर्ष से ऊपर से तो वैक्सीन जरूर लगवाएं.