कोरोना के नए रुप को लेकर भारत सरकार बड़ा फैसला, ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानें रद्द

कोरोना के नए रुप को लेकर भारत सरकार बड़ा फैसला, ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानें रद्द

DESK : ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर पूरे विश्व में हड़कंप मच गया है. कोरोना के नए स्ट्रेन की जानकारी मिलते ही  कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से आवागमन पर रोक लगा दी है. 

इसी कड़ी में भारत सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. भारत सरकार ने भी ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. आज रात से फ्लाइट्स पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी. उसके साथ ही उससे पहले आने वाली फ्लाइट्स के हर पैंसेजर के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.

इस बारे में भारत सरकार की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि मौजूदा स्थिती को देखते हुए  31 दिसंबर 2020 तक ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. यह निलंबन आज रात 12 बजे से शुरू होगा. उससे पहले आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है.