DELHI : कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में जारी अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया है कि इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए वह होली मिलन के किसी भी समारोह में शामिल नहीं होंगे.
पीएम मोदी ने लोगों से भी सामूहिक समारोह में शामिल होने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि दुनिया भर के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोह को कम करने की सलाह दी है, इसलिए इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है.
मोदी के इस कदम को कोरोना वायरस से सावधानी के तौर पर बड़ा फैसला माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर जो कदम उठाया है उसके बाद माना जा रहा है कि इस बार होली के मौके पर कोरोना वायरस का ग्रहण अपना असर दिखाएगा.