PATNA : कोरोना वायरस ने पैक्स चुनाव पर ब्रेक लगा दिया है। कोरोना संक्रमण के कारण पटना जिले में पैक्स का चुनाव फिलहाल स्थगित करने की तैयारी है। पटना जिले में 18 जुलाई से 12 अगस्त के बीच 66 पक्षों का चुनाव होना है लेकिन संक्रमण को देखते हुए इसे फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया जा रहा है।
पटना में बेकाबू कोरोना देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पटना डीएम की तरफ से लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है जिसे देखते हुए जिले के अंदर पैक्सों का चुनाव फिलहाल कराना ठीक नहीं होगा। जिले के लगभग सभी पंचायतों में वायरस फैल रहा है। जिला पुलिस बल और प्रखंड स्तरीय कर्मियों में भी वायरस का फैलाव तेजी से हो रहा है।
पटना डीएम ने कहा है कि ऐसी स्थिति में चुनाव कराए जाने से संक्रमण का फैलाव और बढ़ सकता है। कर्मियों की उपलब्धता भी प्रभावित हो सकती हैं लिहाजा फिलहाल चुनाव कराना उचित नहीं होगा। पटना डीएम की तरफ से राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को यह भी जानकारी दी गई है कि जिन 19 प्रखंडों में पैक्स का चुनाव होना है उनमें से 14 जलजमाव और बाढ़ से प्रभावित हैं।