कोरोना के कारण BJP की सभी बैठक 31 मार्च तक रद्द, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया आदेश

कोरोना के कारण BJP की सभी बैठक 31 मार्च तक रद्द, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया आदेश

PATNA: कोरोना वायरस के कारण बीजेपी की सभी बड़ी बैठकों को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसको लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह सब कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रद्द किया गया है.

जायसवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए 15 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली बीजेपी की वैसी तमाम बैठकों और आयोजनों को रद्द किया जाता है जिसमें 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना हो. 50 से कम संख्या वाली मंडलस्तरीय छोटी बैठकें जारी रहेंगी.

कई पार्टी का कार्यक्रम रद्द

कोरोना वायरस का असर बिहार के राजनीतिक दलों के कार्यक्रम पर भी पड़ा है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने आज से शुरू होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोरोना के खतरे को देखते हुए रद्द कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर आज से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होनी थी लेकिन उसे अब स्थगित कर दिया गया.  राजगीर में आज से शुरू होने वाला आरजेडी का प्रशिक्षण शिविर कोरोना वायरस का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एलान किया था कि कोरोना वायरस को देखते हुए आरजेडी ने अपना प्रशिक्षण रद्द कर दिया है.