कोरोना के हालात पर एक्शन में PM मोदी, 10 राज्यों के सीएम और 54 जिलों के डीएम के साथ की बैठक

कोरोना के हालात पर एक्शन में PM मोदी, 10 राज्यों के सीएम और 54 जिलों के डीएम के साथ की बैठक

DESK: देश में कोरोना के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के सीएम और 54 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरीये पीएम मोदी ने उनसे बातचीत की। इस दौरान कोरोना के हालात और इसकी रोकथाम को लेकर चर्चा की गयी। आज की बैठक में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुड्डुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के डीएम इस बैठक में शामिल हुए। कोरोना की स्थिति पर यह प्रधानमंत्री की दूसरी बैठक है जिसमें 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और  जिले के प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।



कोरोना को लेकर पीएम मोदी के साथ हुई वीसी में 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और 54 जिलों के डीएम बैठक में शामिल हुए। कोरोना के हालात पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सभी लोगों को साथ मिलकर काम करना होगा। सामूहिक जिम्मेदारी से ही हम कोरोना से जारी जंग पर जीत हासिल कर पाएंगे। देश में एक्टिव केस कम हुए है लेकिन अभी भी चुनौती कम नहीं हुई है। हमें अपने गांव को कोरोना से बचाना होगा इसके लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन सबकों करना होगा। जिलों में चुनौतिया युनिक होगी ऐसे में समाधान भी यूनिक होनी चाहिए। वैक्सीन सप्लाई में और आसानी होने वाली है। एक भी वैक्सीन बर्बाद ना हो इसका ख्याल रखना होगा।