PATNA : नेपाल से सटी सीमा बिहार में कोरोना वायरस को लेकर सबसे बड़ी चिंता का कारण है। बिहार सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी रखी है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की मेडिकल जांच कराई जा रही है। बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 49 संदिग्धों का मेडिकल टेस्ट कराया गया है जिनमें से 45 के समकालीन नेगेटिव पाए गए हैं। 3 संदिग्धों के सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है जबकि एक सैंपल रिजेक्ट कर दिया है।
बिहार सरकार ने लोगों को भरोसा दिया है कि कोरोना वायरस को लेकर उन्हें बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। बिहार में अब तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। पटना एयरपोर्ट पर भी डॉक्टरों की टीम तैनात रखी गई है। अब तक लगभग 20 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। बुधवार की शाम मगध मेडिकल कॉलेज गया में एक संदिग्ध को एडमिट किया गया है यह व्यक्ति मलेशिया होते हुए चीन से भारत लौटा है।
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी को लगातार लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील की जा रही है। साथ ही साथ सामूहिक आयोजनों से दूरी बनाए रखने की अपील सरकार के स्तर पर की गई है। पटना के अगमकुआं स्थित RMRI में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायरोलॉजी से जांच के लिए स्पेशल किट मंगाई गई है। पहले चरण में RMRI में 150 किट उपलब्ध कराई गई है।