PATNA : कोरोना और लॉकडाउन के बीच लोगों को सफर में परेशानी ना हो इसलिए बड़ा फैसला किया है। रेलवे की ओर से स्पेशल भाड़े पर चलाई जाने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया गया है। पूर्व मध्य रेल की ओर से इन ट्रेनों को पहले से तय रूट व समय के साथ ठहराव के अनुसार चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे के इस फैसले की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने दी है। जिन 14 जोड़ी ट्रेनों को विस्तार दिया गया है वे ट्रेनें दानापुर, समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, भागलपुर समेत बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से दूसरे राज्यों में आने जाने वाली ट्रेनें हैं। दानापुर उधना दानापुर स्पेशल ट्रेनः गाड़ी संख्या 09011 उधना से यह ट्रेन 10 मई को एक फेरा चलेगी। उधर गाड़ी संख्या 09012 दानापुर से 12 मई को एक फेरा चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09049/ 09050 मुंबई सेंट्रल से समस्तीपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 8 मई, 10 मई, 11 मई और 13 मई को चलाई जाएगी, जबकि समस्तीपुर से यही ट्रेन 10 मई, 12 मई, 13 मई और 15 मई को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09061/09062 बांद्रा टर्मिनल बरौनी जंक्शन बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से 10 मई को चलाई जाएगी, जबकि बरौनी जंक्शन से यह ट्रेन 13 मई को चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 09117/ 09118 मुंबई सेंट्रल भागलपुर मुंबई - सेंट्रल स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 7 मई को जबकि भागलपुर से 10 मई को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09129/09130 बड़ोदरा जंक्शन दानापुर बड़ोदरा जंक्शन स्पेशल ट्रेन बड़ोदरा से 10 मई को जबकि दानापुर से 11 मई को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09175/ 09176 मुंबई सेंट्रल भागलपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 9 मई को जबकि भागलपुर से 11 मई को चलाई जाएगी।