DELHI : कोरोना काल के बीच पहली बार आज से संसद का सत्र शुरू हो रहा है. 18 दिनों तक चलने वाले संसद के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो रही है. हालांकि सत्र के दौरान इस बार नजारा बिल्कुल बदला बदला होगा .पहली बार लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही अलग-अलग समय पर होगी. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सत्र के दौरान कई नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा.
सत्र में शामिल होने के पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य रखा गया है. कई सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है, जिन्हें संसद के मानसून सत्र में शामिल होने से रोक दिया गया है. सत्र के दौरान केवल वही सांसद और कर्मचारी शामिल होंगे जो कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. संसद से जुड़े तकरीबन 4000 से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है.
ऐसा पहली बार हो रहा है जब संसद सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक के भी नहीं बुलाई गई है. सत्र के दौरान प्रश्नकाल की कार्यवाही नहीं होगी, लेकिन सुन निकाल लिया जाएगा. मानसून सत्र में सरकार कुल 47 विधेयक पेश करने की तैयारी में है. कांग्रेस ने 4 विधायकों का विरोध करने का फैसला किया है.