देश के लिए राहत वाली खबर, कोरोना केस बढ़ने में 40 प्रतिशत की आई कमी

देश के लिए राहत वाली खबर, कोरोना केस बढ़ने में 40 प्रतिशत की आई कमी

 DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर कोरोना संकट के बीच दिल्ली से आ रही है. यह खबर देश के लोगों के लिए राहत भरी है. कोरोना केस बढ़ने में 40 प्रतिशत की कमी आई है.  यह केस 24 घंटे में कम हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कहा कि लॉकडाउन से पहले  कोरोना मामलों की डबलिंग रेट लगभग 3 दिन लग रहे थे. पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार मामलों को डबलिंग रेट अब 6.2 दिनों की है. 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट देश की डबलींग रेट से भी कम है. 

अग्रवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13,387 हुई है. कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से 24 घंटे 23 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना केस बढ़ने में 40 फीसदी की कमी आई है.


13.6 फीसदी मरीज ठीक 

अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के 13.6 फीसदी मरीज कोरोना बीमारी से ठीक हो गई है.  देश में कोरोना के 80 फीसदी मरीज ठीक हो गए है. लेकिन एक भी मरीज की मौत चिंता का विषय है. देश में 1919 कोविड हॉस्पिटल बनाए जा चुके हैं. इनमें एक लाख 73 हजार आइसोलेशन बेड, 21800 आईसीयू बेड हैं.