राजद नेता रामबाबू सिंह का बड़हरा में जनसंपर्क अभियान, माई-बहिन योजना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप PURNEA: स्वाभिमान सभा में बोलीं नूतन गुप्ता, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बदली बिहार की तस्वीर जहानाबाद में शुरू हुआ 'माई-बहिन मान योजना' का प्रचार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा बिहार में शराबबंदी के बीच 994 लीटर विदेशी शराब बरामद, ट्रक के तहखाने से मिली 115 पेटी, दो तस्कर गिरफ्तार Jharkhand News: कमोड में फन फैलाए बैठा था जहरीला कोबरा, दरवाजा खोलते ही मच गई चीख-पुकार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 17 May 2024 08:54:13 PM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह लगातार जनता के बीच जाकर विकास के लिए चुनाव चिन्ह हाथ छाप पर वोट देने की अपील कर रहे हैं।
इस क्रम में शुक्रवार को वह एकमा विधानसभा के बेलदारी, मानेग्राम, नंदपुर, एका रामबहादुर, छितरौलिया, सफरी, विशुनपुरा, बिंदालाल रामपुर, वेदुपर, वेतवानिया, तिलकार, छिपियां, धनौती, पचुआं, बलऊ बाजार, फुचरी, गंगवा, मोदसा बाजार, परसा, तरविनिया, बसंतपुर, मनि छपरा, एकसार, चनचौर, माधोपुर, रीठ, हुशेपुर, एकमा, गौसपुर, लाकठ छपरा, रसूलपुर, चेनवा और असहनी में जनता से मुलाकात की और उनसे महाराजगंज में विकास के लिए इस बार इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।
आकाश कुमार सिंह ने अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान संबोधन में कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में विकास जैसी कोई चीज ही विगत 10 सालों में नहीं हुई। हालत यह है कि यहां की 80% से ज्यादा कर के बदहाल हैं और इस वजह से इस संसदीय क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बिल्कुल ही जर्जर है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद 10 सालों में यहां कुछ भी नहीं किया। इस वजह से जनता में बदलाव की चाहा है और वह इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है, हर जगह, जहां मैं जा रहा हूं, जनता का समर्थन मुझे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के सांसद जनता को 10 साल के अपने कार्यकाल के 10 काम भी नहीं गिनवा पा रहे हैं, इसलिए जनता को अब उन पर भरोसा नहीं है।
आकाश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराजगंज दौरे पर भी निशाना साधा और कहा कि देश ने अब तक के चार चरण के चुनाव में स्पष्ट जनादेश इंडिया गठबंधन को देने का काम किया है और महाराजगंज की जनता भी इस बार इंडिया गठबंधन के पक्ष में मजबूती से खड़ी दिखाई दे रही है। इसी डर से यहां के सांसद नरेंद्र मोदी को बुला रहे हैं और वह उनकी शरण में गए हैं ताकि यहां भी नफरत की राजनीति हो लेकिन महाराजगंज और एकमा की जनता से यह अपील करूंगा कि इंडिया गठबंधन प्रगति और उन्नति के साथ-साथ सबों के रोजगार और विकास का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में आई है। इसलिए नफरत के नाम पर वोट करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि वोट देने से पहले आप लोग यह जरूर सोचिएगा की 2014 के बाद यहां पर जो भी उद्योग धंधे थे, वे एक-एक कर बंद होते चले गए जिससे यहां भी बेरोजगारी की समस्या विकराल हो गई है। लेकिन यहां के सांसद ने उन उद्योग धंधे को जीवित रखने के लिए कोई पहल नहीं की। इसलिए इस बार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे युवा कंधों पर भरोसा करिए और हमें यहां से जीता कर दिल्ली भेजिए ताकि हम आपकी हर समस्या का समाधान कर सकें और कांग्रेस की गारंटी का लाभ आप सबों तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि हाथ देश के हालात बदलेगा और महाराजगंज में अच्छी सड़कों के साथ पक्का विकास होगा यह हमारा वादा है। यह इंडिया गठबंधन का संकल्प है। इसलिए आपका एक-एक वोट 25 मई को हाथ छाप के चुनाव निशान पर पड़े, यह तय कर लीजिए।