RANCHI: चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से जनहित में निर्णय लेने और कांग्रेस से सतर्क रहने की सलाह दे दी है।
झारखंड में सियासी गहमागहमी के बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस के समर्थन से चलने वाली सरकारों के मुख्यमंत्री का वही हश्र हुआ है जो हेमंत सोरेन का हुआ। चंपई सोरेन को इससे सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन आंदोलनकारी रहे हैं, इसलिए उन्हें अपनी सोच-समझ से काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ की वजह से ऐसा लगता है यह सरकार पिछली सरकार की तरह ही तुष्टीकरण के एजेंडे को लागू करने के लिए बनी है। कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण का खेल खेलती है। शुक्रवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायकों ने नवगठित सरकार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी बैठक की।