PATNA : बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया. आज शोक सभा के साथ ही सत्र को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
कांग्रेस ने RJD को दिया चकमा
बिहार विधान मंडल के मॉनसून सत्र के शुरू होते ही विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने चमकी बुखार से मरे बच्चों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्च खोलकर लीड ले लिया. आरजेडी अभी इस मुद्दे पर हल्ला बोलने की तैयारी में ही थी कि कांग्रेस ने आज प्रदर्शन कर यह जता दिया कि वो किसी का इंतजार नहीं करने वाली है. कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने यहां तक कह दिया कि जिसको आना है आए, हम आगे निकल चुके हैं.
तेजस्वी का इंतजार ही करती रही RJD
सरकार को घेरने के लिए RJD तेजस्वी का इंतजार ही करती रही और कांग्रेस और CPIML चमकी बुखार पर सरकार को घेरना शुरु कर दिया. आरजेडी इस इंतजार में थी कि वो सोमवार से चमकी बुखार के मद्दे पर सरकार के घेरेगी लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे पर लीड लेकर यह मैसेज दे दिया कि बिहार में सियासत का वो अपना मुद्दा खुद चुनेगी.
गणेश सम्राट की रिपोर्ट