तेजस्वी सूर्या पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल का करारा हमला, बोले- भाजपा-जदयू को बिहारी युवा सिखाएंगे सबक

तेजस्वी सूर्या पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल का करारा हमला, बोले- भाजपा-जदयू को बिहारी युवा सिखाएंगे सबक

PATNA :  भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने ढकोसला बताया है. युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या के ऊपर करारा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा-जदयू को बिहारी युवा इसबर चुनाव में सबक सीखा देंगे.


गुंजन पटेल ने कहा कि युवाओं का रोजगार छीनने के बाद मोदी-नीतीश सरकार चुनाव आते ही फिर से जुमलेबाजी में लगी हुई है. इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपनी नफरती भाषण और महिलाओं पर ओच्छी टिप्पणी करने के लिए कुख्यात तेजस्वी सूर्या को बिहार भेजा गया है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लंबी-लंबी फेंकने के पहले तेजस्वी सूर्या यह बतायें कि केंद्र और राज्य में भाजपा एनडीए की सरकार ने कितनों को रोजगार दिया है ? रोजगार के लिए सड़कों पर उतरने वाले हर युवाओं को लाठी से क्यों पीटा गया ?


आज जब वे खुद ये बतोलेबाजी कर रहे थे और खुद को युवाओं का मसीहा घोषित कर रहे थे, ठीक उसी समय पटना में नीतीश-मोदी सरकार की पुलिस सड़कों पर छात्रों पर डंडे बरसा रही रही. गुंजन पटेल ने आगे कहा कि इवेंट मैनेजमेंट कर धर्म के नाम पर अब बिहार के युवाओं को गुमराह करने का यह कुत्सित प्रयास अब सफल नहीं होगा. बिहार का युवा जाग चुका है और युवा विरोधी ताकतों को परास्त करने के लिए कमर भी कस चुका है. युवाओं को उचित सम्मान और अधिकार अब सिर्फ और सिर्फ महागठबंधन की सरकार में ही मिलेगा. हमारी सरकार आते ही हम रिक्त पड़े सभी सरकारी पदों को भर कर दिखलायेंगे.  यह हमारा महज वादा नहीं बल्कि संकल्प है.