DESK: कांग्रेस ने जम्मू और कश्मीर में होने वाले ब्लॉक डेवलेपमेंट काउंसिल चुनाव के बहिष्कार करने का फैसला लिया है. कांग्रेस ने पार्टी की एक बैठक कर इस मामले में अपनी राय जाहिर कर दी है. प्रदेश कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि उनकी पार्टी के अधिकतर नेता हिरासत में हैं इसलिए उनकी पार्टी ने इस चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.
बता दें कि आगामी 24 अक्टूबर को राज्य में बीडीसी के चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने भी हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने इस चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की है. उधर श्रीनगर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, राज्य के 316 में से 310 ब्लॉक्स के लिए 24 अक्टूबर को मतदान होगा.
वहीं बीजेपी ने इस चुनाव को एतिहासिक बताते हुए कहा है कि राज्य में होने वाले प्रखंड विकास परिषद के चुनाव ऐतिहासिक हैं, कारण है कि अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण यहां भी लागू किया गया है.