कांग्रेस ने दिया JDU को ऑफर, हमारे साथ आएं नीतीश कुमार

कांग्रेस ने दिया JDU को ऑफर, हमारे साथ आएं नीतीश कुमार

PATNA :कांग्रेस पार्टी सोमवार को अपना 136वां स्थापना दिवस मना रहा है.स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में जिला स्तर पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाला. 

इस मौके पर कांग्रेस नेता अजित शर्मा ने एक बार फिर से जदयू को एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ आने का ऑफर दिया है.  कांग्रेस नेता ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को एंट्री का ऑफर देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को एनडीए से बाहर निकल कर महागठबंधन के साथ आना चाहिए. 

अजित शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेक्युलर पार्टी नहीं है. जबकि कांग्रेस सेक्युलर पार्टी है और नीतीश कुमार जी सेक्युलर खुद को समझते हैं तो उन्हें एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में आना चाहिए. 

बता दें कि आज कांग्रेस पार्टी  अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा- 'देश हित की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है. आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं. जय हिंद!' वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत ख़राब रहने की वजह से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचीं और वहां उन्होंने झंडा फहराया.