कांग्रेस ने CM नीतीश से मांगा इस्तीफा, कहा.. नालंदा जहरीली शराबकांड के लिए सरकार जिम्मेदार

कांग्रेस ने CM नीतीश से मांगा इस्तीफा, कहा.. नालंदा जहरीली शराबकांड के लिए सरकार जिम्मेदार

PATNA : नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी में कथित रूप से जहरीली शराब से अब तक 13 लोगों की मौत हुई थी. जहरीली शराब कांड मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए सीएम और डिप्टी सीएम से इस्तीफे की मांग की है. दिलीप कुमार ने कहा कि अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए सरकार गरीबों पर जुल्म ढा रही है. जिसके लिए कांग्रेस आंदोलन करेगा.


कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में शराब से मौतें हो रही हैं. ऐसे परिवेश में सीएम और डिप्टी सीएम दोनों से इस्तीफे की मांग करता हूं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगर गरीबों के ऊपर जुल्म ढाना बंद नहीं किया गया तो कॉन्ग्रेस सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगी. 


आपको बता दें पिछले दिनों बिहार शरीफ के छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब पीने से 1 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा न केवल शराब के कारोबार में लगे लोगों ही नही बल्कि आसपास के निर्दोष लोगों के भी घरों पर नोटिस चिपका दिए जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है.