कांग्रेस ने अखिलेश यादव को लिखा पत्र, यूपी में सपा से मांगी लोकसभा की इतनी सीटें

कांग्रेस ने अखिलेश यादव को लिखा पत्र, यूपी में सपा से मांगी लोकसभा की इतनी सीटें

DESK: इंडी गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर गहमागहमी जारी है। यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर 20 सीटों की मांग कर दी है। कांग्रेस की तरफ अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र में उम्मीदवारों का नाम तो नहीं है लेकिन उन बीस सीटों की जानकारी दी गई है जिसपर कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है।


दरअसल, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने यूपी में 11 सीटों का प्रस्ताव कांग्रेस को दिया है हालांकि कांग्रेस को समाजवादी पार्टी का प्रस्ताव स्वीकार नहीं है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी ने यूपी की 16 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। जिसको लेकर कांग्रेस में नाराजगी है। कांग्रेस की तरफ से अब 20 सीटों की मांग समाजवादी पार्टी से की गई है। 


बता दें कि अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X  के जरिए कांग्रेस को 11 सीटों का प्रस्ताव रखा था। इससे पहले कांग्रेस यूपी की 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही थी। कांग्रेस 25 से कम सीटों पर समझौता को तैयार नहीं थी लेकिन 20 बीस सीटों की मांग कर रही है। सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव के रूख के बाद कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही थी लेकिन अब 20 सीटों की मांग की है। सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी किस नतीजे पर पहुंचते हैं यह देखने वाली बात होगी।