PATNA : बिहार बीजेपी के सुपर बॉस माने जा रहे भूपेंद्र यादव के राजद में टूट वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है. अजित शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भूपेंद्र यादव घबड़ाये हुए हैं. इसलिए वे ऐसा बयान दे रहे हैं.
राजद में बड़ी टूट की बात बोलकर रविवार को सियासी हलचल पैदा करने वाले भूपेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी ने जवाब दिया है. अजित शर्मा ने कहा कि परिवारवाद का कोई असर नहीं है. विधानसभा चुनाव में राज्य की पूरी जनता महागठबंधन के साथ थी. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र यादव घबड़ाये हुए हैं. कुछ दिन पहले कहा गया कि कांग्रेस पार्टी टूटने वाली है, अब कह रहे हैं कि राजद टूटने वाली है. एक बात समझ लीजिये कोई भी पार्टी टूटने वाली नहीं है. समय का इंतजार कीजिये कि वो कैसे सरकार चलाते हैं.
अजित शर्मा ने आरोप लगाया कि बिहार चुनाव के दौरान गिनती में कई जगह गड़बड़ी की गई. बिहार चुनाव में अगर गड़बड़ियां नहीं होतीं तो राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती. प्रशासनिक अधिकारियों ने ये गड़बड़ियां की. देखना है कि सरकार आखिरकार कैसे 19 लाख बेरोजगारों को नौकरी देती है.
दरअसल बीजेपी की बैठक में रविवार को भूपेंद्र यादव ने कहा कि RJD वाले इनदिनों बहुत नासमझी वाली बातें कर रहे हैं. मैं स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं कि आरजेडी में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो वहां घुट रहे हैं. वे महसूस कर रहे हैं कि परिवारवाद से मुक्ति मिलनी चाहिये. खरमास खत्म होने का इंतजार कीजिये. परिवारवाद की राजनीति से उब चुके लोग सामने आयेंगे. आरजेडी अपनी पार्टी बचा ले. बाकी सब हम देख लेंगे. भूपेंद्र यादव ने कहा कि संक्रांति आ रही है इसलिए वे फिलहाल चुप हैं. साफ है भूपेंद्र यादव ने संकेत दिया कि संक्राति के बाद आरजेडी में टूट होगी.