DELHI : व्हाट्सएप जासूसी कांड से अलग कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी पार्टी की बड़ी बैठकों में जासूसी से परेशान हैं। दरअसल पिछले दिनों पार्टी की सभी बड़ी बैठको में हो रही गतिविधियां रियल टाइम पर बाहर लीक हो रही थीं। अंदर सोनिया पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रही थीं और बाहर मीडिया में बैठक की हर खबर ब्रेक हो रही थी।
कांग्रेस मीटिंग की खबरें लीक होने से परेशान आलाकमान सोनिया गांधी ने अब बड़े नेताओं को ही बैठक में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं दी है। रविवार को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की हुई अहम बैठक में जाने से पहले सभी छोटे-बड़े नेताओं का मोबाइल फोन बाहर ही रखवा दिया गया। सोनिया गांधी यह बात नहीं भूली हैं कि अगस्त में कार्यसमिति की बैठक के दौरान जब उन्हें दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की जिम्मेदारी दी गई तो बैठक खत्म होने से पहले ही यह खबर लीक कर दी गई।
बैठक की अंदरूनी बातों को मीडिया में लीक नहीं किए जाने के लिए पार्टी की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया था लेकिन उसका कोई असर होता नहीं देख बैठकों में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।