कांग्रेस में चिट्ठी विवाद के बाद सोनी-खड़गे और आजाद पर गिरी गाज, राहुल के करीबी बने सोनिया के सलाहकार, देखें लिस्ट

कांग्रेस में चिट्ठी विवाद के बाद सोनी-खड़गे और आजाद पर गिरी गाज, राहुल के करीबी बने सोनिया के सलाहकार, देखें लिस्ट

DELHI: इस वक्त बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. कांग्रेस में चिट्ठी विवाद में कांग्रेस के बड़ा बदलाव हुआ है. इसमें गुलाम नबी आजाद,अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर गाज गिरी है. तीनों को महासचिव का पद छिना गया है. वही, राहुल के करीबी रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला को सोनिया गांधी का सलाहकार बनाया गया है. 


बड़ा संगठनात्मक फेरबदल

कांग्रेस में चिट्ठी विवाद के बाद कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है. सुरजेवाला को कांग्रेस का महासचिव भी बनाया गया है. उन्हें कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है. मधुसूदन मिस्त्री को केंद्रीय चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रियंका गांधी को यूपी का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा केसी वेणुगोपाल को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है.


तारिक अनवर बने केरल के प्रभारी

बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिवों में मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश की, हरीश रावत को पंजाब की, ओमान चांडी को आंध्र प्रदेश की, बिहार के तारिक अनवर को केरल और लक्षद्वीप की, जितेंद्र सिंह को असम की, अजय माकन को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है.