कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 May 2020 02:45:34 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

- फ़ोटो

DESK : देश में कोरोना का कहर जारी है. लॉकडाउन के बाद भी देश में संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ते ही जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं. इसकी जानकारी संजय झा ने खुद ट्वीट कर दी है. 

उन्होंने शुक्रवार को दो बजे के आसपास ट्वीट कर लिखा कि  'मैं Covid-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझमें कोई लक्षण नहीं है. मैं अगले 10-12 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में हूं. कृपया सामुदायिक प्रसार के जोखिमों को हल्के में ना लें. हम सभी कमजोर हैं. सभी अपना ध्यान रखें.'




बता दें कि संजय झा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और वे ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस, महाराष्ट्र के अध्यक्ष भी हैं.