PATNA: ठंडी पड़ चुकी विपक्षी एकजुटता की मुहिम को एक बार फिर से धार देने की कोशिश शुरू कर दी गई है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुहिम को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठा लिया है। नीतीश कुमार की अबतक की मुहिम में कोई खास सफलता नहीं मिलने के बाद तेजस्वी यादव लगातार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि विपक्ष को एकजुट करने की इस मुहिम में कांग्रेस खुलकर सामने नहीं आई है। पटना में भाकपा माले के मंच से डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कांग्रेस को बड़ी नसीहत दे दी है।
दरअसल, पटना में भाकपा माले के तीन दिवसीय अधिवेशन में विपक्षी पार्टियों का जुटान हुआ है। इस अधिवेशन में वाम दलों के साथ साथ महागठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। अधिवेशन के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ साथ कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए। मंच से अधिवेशन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को बड़ी नसीहत दे दी है। तेजस्वी ने कहा है कि बीजेपी के खिलाफ सभी दल एकजुट हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस की तरफ से विपक्षी एकजुटता को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है।
तेजस्वी यादव ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुटता को तैयार हैं लेकिन कांग्रेस की तरफ से विपक्षी एकजुटता को लेकर ठोस पहल नहीं की जा रही है। तेजस्वी ने कांग्रेस से एकजुटता के लिए पहल करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस का जहां सीधा मुकाबला बीजेपी के साथ है वहां वह टक्कर ले लेकिन जिन जगहों पर दूसरे दल बीजेपी को टक्कर देने वाले हैं वहां रीजनल पार्टियों को ड्राइविंग सीट पर आने दे। तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी एकजुटता के लिए कांग्रेस को अब देर नहीं करनी चाहिए।
बता दें कि एनडीए से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टुकड़ों में बंटे विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम शुरू कर दी थी। इसी मुहिम के तहत नीतीश तीन दिनों तक दिल्ली प्रवास पर रहे थे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ साथ तमाम विपक्षी दलों के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। हालांकि सोनिया गांधी से लालू और नीतीश की मुलाकात की तस्वीरें सामने नहीं आने पर खूब राजनीति हुई थी। बीजेपी ने कहा था कि सोनिया गांधी ने बिना मुलाकात किए ही लालू और नीतीश को दरवाजे से ही लौटा दिया। इसके बाद से विपक्षी एकजुटता की मुहिम ठंडी पड़ती दिख रही थी हालांकि बीच बीच में एकजुटता को दिखाने के लिए नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात विपक्षी दलों के नेताओं से होती रही।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता की मुहिम ठंडी पड़ने के बाद तेजस्वी उस मुहिम को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुटे हैं। कुछ महीने पहले शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने पटना पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी और तेजस्वी की पहल पर आदित्य ठाकरे ने विपक्षी एकजुटता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की थी।
पिछले दिनों रांची में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी, उसके बाद रांची से पटना लौटने के दौरान तेजस्वी दिल्ली गए थे और वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। अब विपक्षी एकजुटता की मुहिम को लेकर सीताराम येचुरी ने दिल्ली में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ठंडी पड़ी विपक्षी एकता की मुहिम को महागठबंधन फिर से धार देकर बीजेपी को बड़ी चुनौती दे सकता है।