1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Apr 2024 10:10:45 PM IST
- फ़ोटो
DESK: केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद कांग्रेस ने ओडिशा लोकसभा और विधानसभा के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी किया है। इस लिस्ट में ओडिशा लोकसभा के 2 उम्मीदवार और ओडिशा विधानसभा के 8 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी है।
हालांकि अभी तक यूपी के दो सीट अमेठी और रायबरेली के उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश के इन दो सीटों पर कांग्रेस का कौन उम्मीदवार होगा इसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज ओडिशा के दो लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कांग्रेस ने किया है।
संबलपुर से नागेंद्र प्रधान और कटक से सुरेश महापात्रा को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में ओडिशा के विधानसभा चुनाव के लिए भी 8 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जिसमें बरचना- अजय समल, पलहारा-फकीर समल, जालेश्वर-देवी प्रसन्न चंद, बालासोर-मोनालिसा लेंका, जगतसिंहपुर-प्रतिमा मलिक और बारीपाडा-प्रमोद कुमार शामिल हैं।
