कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में मारपीट: प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के सामने एक-दूसरे से भिड़े कार्यकर्ता

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में मारपीट: प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के सामने एक-दूसरे से भिड़े कार्यकर्ता

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जमकर मारपीट हुई है। प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह की मौजूदगी में ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। मारपीट की यह घटना पटनासिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब की है।


दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण का आज आखिरी दिन था। इस दौरान बिहार कांग्रेस के बड़े नेताओं के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्री पटनासिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर पहुंचे थे। इसी दौरान मत्था टेकने को लेकर कांग्रेसी आपस में धक्का मुक्की करने लगे। देखत ही देखते बात आगे बढ़ गई और हाथापाई भी शुरू हो गई। मामले को बढ़ता देख मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।


इस दौरान गुरुद्वारा कैंपस में स्थित वीआईपी रूम में मौजूद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह और प्रेमचंद मिश्रा की मौजूदगी में कार्यकर्ता एक-दूसरे से उलझे रहे। बाद में कांग्रेस नेताओं ने बीच बचाव किया जिसके बाद कार्यकर्ताओं शांत हुए और गुरु गोविंद सिंह महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद पटना के लिए रवाना हो गए हालांकि इस दौरान काग्रेसियों ने भारत जोड़ो यात्रा की छवी को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा।