बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 May 2020 06:34:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: खुद को कांग्रेस का राष्ट्रीय नेता बताने वाले शख्स के होर्डिंग ने आज बिहार कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर दिया गया. कांग्रेस का राष्ट्रीय नेता बताने वाले इस शख्स ने पटना के प्रमुख चौराहे पर होर्डिंग लगा कर खुद को सीएम पद का दावेदार घोषित कर दिया. हैरान बिहार कांग्रेस के नेता दिन भर यही पता लगाने में लगे रहे हैं कि आखिरकार ये शख्स कौन है. कांग्रेस ने होर्डिंग लगाने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा करने की बात कही है.
दरअसल आज सुबह लोगों ने पटना के मुख्य चौराहे पर होर्डिंग लगा देखा. य़े होर्डिंग भी अवैध तरीके से लगाया गया था. इस होर्डिंग में कांग्रेस पाटी के तथाकथित राष्ट्रीय नेता संजीव कुमार सिंह को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने की अपील की गयी है. होर्डिंग लगाने वाला शख्स लोगों से कांग्रेस पार्टी को चुनाव जिताने और संजीव कुमार सिंह को मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर रहा है. होर्डिंग मे एक फोन नंबर भी दिया गया है. इसमें संजीव कुमार सिंह को सुप्रीम कोर्ट का वकील भी बताया गया है.
हैरान हो गये कांग्रेस के नेता
वैसे तो कांग्रेस में संजीव कुमार सिंह नाम के कई नेता हैं लेकिन होर्डिंग में जिस संजीव कुमार सिंह की तस्वीर लगी थी उसे बिहार कांग्रेस का कोई नेता पहचान नहीं रहा था. हैरान कांग्रेसी दिन भर यही पता लगाने में लगे रहे कि आखिरकार ये संजीव कुमार सिंह है कौन जिसने खुद को डायेक्ट मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया है. बिहार कांग्रेस के नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्यों की सूची भी देखी तो उसमें इस संजीव कुमार सिंह का नाम नहीं पाया गया.
कांग्रेस मुकदमा करेगी
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि इस तरह का होर्डिंग लगा कर कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है. राजेश राठौर ने कहा कि संजीव कुमार सिंह नाम के इस शख्स का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है. लिहाजा पार्टी संजीव कुमार सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही है.