कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 5 ठिकानों पर छापा, 100 करोड़ से अधिक कैश मिलने की सूचना

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 5 ठिकानों पर छापा, 100 करोड़ से अधिक कैश मिलने की सूचना

RANCHI: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 5 ठिकानों पर आईटी की रेड हुई। बुधवार 6 दिसंबर से यह छापेमारी की जा रही है आज भी छापेमारी की गयी। इस दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक कैश के मिलने की खबर है। 


सांसद के करीबी शराब कारोबारी डबलू साहू के ठिकानों पर कल से ही आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है। नोट को गिरने के लिए काउंटिंग मशीन भी मंगवाया गया है। 


वही कल बुधवार को ओडिशा, राउरकेला, बोलांगीर और बौध सहित कई ठिकानों में आयकर विभाग की रेड हुई थी। कुछ बैंक अकाउंट को सीज भी किया गया है। फिलहाल आईटी के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। 


बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट कंपनी सांसद धीरज साहू के भाई शिव प्रसाद साहू का है जिन पर टैक्स चोरी का आरोप है। इस कंपनी पर भी आईटी की रेड हुई है। फिलहाल अधिकारी सभी कागजातों को खंगालने में जुटे हैं। बता दें कि कल बुधवार को भी आईटी की टीम ने सांसद धीरज साहू के लोहरदगा और रांची स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। साथ ही ओडिशा, राउरकेला बोलांगीर सहित कई ठिकानों पर भी रेड मारी थी।