कांग्रेस के असंतुष्टों से मुलाकात करेंगी सोनिया, 4 महीने पहले फोड़ा था लेटर बम

कांग्रेस के असंतुष्टों से मुलाकात करेंगी सोनिया, 4 महीने पहले फोड़ा था लेटर बम

DELHI : इस वक्त की ताजा खबर कांग्रेस के अंदर खाने से सामने आ रही है. कांग्रेस में 4 महीने पहले लेटर बम के जरिए बवाल मचाने वाले असंतुष्ट नेताओं से सोनिया गांधी मुलाकात करने वाली है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को भी बुलाया गया है, जिन्होंने 4 महीने पहले चिट्ठी लिखकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता लगातार कांग्रेस नेतृत्व के ऊपर सवाल खड़े करते रहे हैं. चिट्ठी कांड के बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक में जमकर सियासी घमासान मचा था. कांग्रेस आलाकमान ने तब इस मामले को ज्यादा तूल देना बेहतर नहीं समझा था और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.

माना जा रहा है कि शीर्ष नेताओं के साथ बैठक में सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा करेंगीं. पार्टी में पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव डिजिटल तरीके से कराए जाने की तैयारी है. हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.  पार्टी के अंदर यह चर्चा है कि कमलनाथ की सलाह पर ही सोनिया गांधी ने असंतुष्ट नेताओं से मिलने और उनकी नाराजगी दूर करने की पहल की है. कमलनाथ असंतुष्ट नेताओं और सोनिया गांधी के बीच एक सेतु का काम कर रहे हैं. कांग्रेस की नजर आगामी विधानसभा चुनाव पर हैं. देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और यहां पार्टी का वजूद बचाए रखना कांग्रेस आलाकमान के लिए एक बड़ी चुनौती है.