1st Bihar Published by: Updated Mon, 28 Dec 2020 11:38:28 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : आज के दिन यानी की 28 दिसंबर को कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मना रही है. राजधानी पटना में भी पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहें.
स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के नेता-कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय में जमा हुए और पार्टी संगठन को मजबूत और एकजुट रखने की शपथ ली. इसके साथ ही थोड़ी देर में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधानमण्डल दल के नेता अजित शर्मा के नेतृत्व में पटना की सड़कों पर तिरंगा मार्च भी निकाला गया. तिरंगा मार्च में नेताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ खूब नारेबाजी की.
पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा- 'देश हित की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है. आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं. जय हिंद!' वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत ख़राब रहने की वजह से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचीं और वहां उन्होंने झंडा फहराया.
देश हित की आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2020
आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर, हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं।
जय हिंद!#CongressFoundationDay pic.twitter.com/LCJvcABYh1