ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल

कांग्रेस व‍िधायक के 22 ठ‍िकानों पर छापेमारी में 450 करोड़ के काले धन का पता चला

1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Feb 2021 12:12:29 PM IST

कांग्रेस व‍िधायक के 22 ठ‍िकानों पर छापेमारी में 450 करोड़ के काले धन का पता चला

- फ़ोटो


DESK:- 18 फरवरी को आयकर विभाग ने 22 जगहों पर छापेमारी की जिसमें 450 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय की जानकारी मिली। इनकम टैक्स ने कोलकाता, मुंबई, शोलापुर, बैतूल और सतना में छापेमारी की थी। मध्य प्रदेश  के बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा और उनके परिजनों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक निलय डागा प्रदेश के बड़े तेल कारोबारियों में शामिल हैं। डागा अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। डागा पिछले साल भी विवादों में आए थे जब उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को डंपर सिंह चौहान कहा था। निलय  डागा के पिता विनोद डागा भी कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। डागा का कारोबार मध्य प्रदेश के अलावे महाराष्ट्र और छत्तीसढ़ में भी फैला है।

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के बैतूल स्थित सोया प्रोडक्ट समूह के परिसर की जब जांच हुई तब 450 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय की जानकारी मिली। PIB के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड में कुल 8 करोड़ कैश और 44 लाख से ज्यादा की विदेशी मुद्रा जब्त की गई। इसके अलावे 9 बैंक लॉकर को भी सील कर दिया गया। इस समूह ने कोलकाता स्थित शेल कंपनियों से भारी प्रीमियम पर शेयर पूंजी के जरिये 259 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। आयकर विभाग की कार्रवाई में यह बात सामने आई की कंपनी चलाने वालों ने जिन कंपनियों के साथ बिक्री का दावा किया था वो बताए गए पतों पर नहीं मिला। इसके साथ ही अघोषित संपत्ति में 52 करोड़ रुपये का पता चला है।


लैपटॉप, हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव बरामद

कंपनी की तरफ से यह दावा किया गया था कि यह मुनाफे की रकम है लेकिन जांच में यह सामने आया कि यह मुनाफा जिन कंपनियों के जरिये किए जाने की बात कही गई थी उनमें से कई कर्मचारियों के नाम से यह है। उन कंपनी के डायरेक्टर्स को भी पता नहीं था कि इस तरह का कोई ट्रांजेक्शन हुआ है। 27 करोड़ रुपये की आमदनी शेयर से होना बताया गया था। हालांकि शेयरों की खरीदी-बिक्री कोलकाता स्थित शेल कंपनियों के जरिए की गई। इसमें भी शेयर की खरीद बिक्री सही तरह से नहीं की गयी थी। विभाग ने डिजिटली रूप में कई सारे सबूत बरामद किए हैं। आयकर विभाग की टीम ने लैपटॉप, हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव को बरामद कर जांच कर रही है।