BDO के परिजनों ने कहा-राजीव नहीं कर सकता है सुसाइड, हुई है हत्या

BDO के परिजनों ने कहा-राजीव नहीं कर सकता है सुसाइड, हुई है हत्या

GAYA: कोंच बीडीओ राजीव रंजन के सुसाइड के बाद परिजन गया पहुंचे. परिजनों ने कहा कि राजीव ने सुसाइड नहीं की है, उसकी हत्या हुई है. इसकी जांच की जाए. राजीव की मौत खबर सुनने के बाद दो भाई समेत परिवार और रिश्तेदार पहुंचे हुए थे. भाईयों ने कहा कि राजीव हिम्मत वाले थे वह सुसाइड नहीं कर सकते है.

मेडिकल बोर्ड गठित कर हुआ पोस्टमॉर्टम

एएनएमसीएच में राजीव का मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमॉर्टम किया गया. इसको लेकर गया डीएम ने निर्देश दिया था. डीएम ने गया एसएसपी को सुसाइड नोट की लिखावट की जांच करने को कहा है. डीएम परिजनों से मिले और भरोसा दिया की जांच की जाएगी. 

बीडीओ संगठन का आरोप- काम के कारण थे तनाव में

बीडीओ की मौत के बाद बिहार बीडीओ सेवा संघ ने जांच की मांग की है. बीडीओ ने संघ ने आरोप लगाया है कि वह अधिकारियों के प्रताड़ना के कारण वह दवाब में थे. इस मौत की जिम्मेवार जिला प्रशासन है. आज बीडीओ संगठन की गया में बैठक भी हो रही है. 


9 माह पहले हुई थी शादी

बता दें कि कोंच बीडीओ की 9 माह पहले ही शादी हुई थी. वह पत्नी के साथ गया में रहते थे, लेकिन अचानक बुधवार को छत से कूदकर सुसाइड कर ली थी. उनकी पत्नी गया के एक सरकारी बैंक में पीओ है. जिस जगह से राजीव ने सुसाइड किया था वहां पर मोबाइल और 5 पेज का सुसाइड नोट मिला था. वह मुंगेर जिले के धरहरा के रहने वाले थे.