चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे गृह मंत्री, बोले..बिहार में अब छेड़खानी करने वालों और गालीबाजों की खैर नहीं बिहार में राजस्व सेवाओं को पारदर्शी बनाने की नई पहल; अंचल कार्यालयों में CSC VLE की तैनाती से मिलेगी बिचौलियों से मुक्ति विद्या विहार समूह के संस्थापक स्व.रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती, सांस्कृतिक संध्या में ‘सूफियात’ बैंड की मनमोहक प्रस्तुति सम्राट चौधरी से लेकर चिराग तक को भद्दी-भद्दी गालियां दी...लाइव आकर बोला- मैं तुमसे लड़ने को तैयार, पुलिस ने SC/ST एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस BSTDC : बिहार में शुरू हुई नई लग्जरी बस सेवा: पटना से सिलीगुड़ी समेत इन जगहों की यात्रा होगी अब और आसान और किफायती Bihar News: बिहार के ऐसे किसानों पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, केवल इतना करते ही मिलेगा तगड़ा लाभ Viral Dance Video: "दो घूंट मुझे भी पिला दे...", 75 साल की दादी ने किया धमाकेदार डांस; देखकर दंग रह गए लोग Railway Bihar : बिहार में रेलवे ट्रैक निगरानी को लेकर बड़ा फैसला, अब 14 विभागों के अधिकारी करेंगे नियमित निरीक्षण Dharmendra Death: "विरासत हमेशा याद रहेगी..." पाकिस्तान से धर्मेंद्र के फैंस ने जताया शोक, पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने दी भावुक श्रद्धांजलि Bihar Home Minister : बिहार में शुरू होगा बुलडोज़र एक्शन, सम्राट का एलान: कहा – स्कूल और कॉलेज के पास रहेगी स्पेशल पुलिस टीम, जेल में बंद कैदियों को लेकर भी नया फरमान
1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Oct 2021 02:44:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इंजीनियरिंग की एक छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. नॉटिकल इंजीनियरिंग के छात्र पर रेप की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है. पुलिस ने पटना से आरोपी छात्र को गरफ्तार कर लिया है. इसके ऊपर प्रेमिका के साथ कई बार रेप करने और उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने का आरोप लगा है.
बताया जा रहा है कि पटना के रहने वाले नॉटिकल इंजीनियरिंग के छात्र ने कॉलेज में उसके साथ पढ़ने वाली लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और फिर नाइट आउट के बहाने बाहर बुलाकर रेप किया. लड़की बिहार के बाहर की रहने वाली बताई जा रही है और ये घटना भी बिहार के बाहर ही हुई है. लड़की ने यूपी में वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने में मामला दर्ज कराया.
इसी मामले में यूपी की पुलिस पटना पहुंची और उसने पटना के दीघा थाना इलाके के यदुवंशी नगर स्थित अखाड़ा रोड के रहने वाले संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी संतोष महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक कॉलेज में नॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. लड़की भी उसी कॉलेज में पढ़ती है. कॉलेज में ही दोनों की दोस्ती हुई और बाद में ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गया.
लड़की का आरोप है कि एक दिन संतोष नाइट आउट के बहाने उसे बाहर ले गया और उसने शराब पिलाई. नशे में उसने शारीरिक संबंध बनाया और उसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद वह लड़की को महाराष्ट्र के लोनावाला ले गया और यहां फिर से रेप किया. लड़की जब कभी भी संतोष के साथ संबंध बनाने से मना करती या साथ जाने से मना करती तो वो बार-बार अश्लील वीडियो और तस्वीर को वायरल करने की धमकी देता. करीब दो साल तक संतोष ने लड़की का यौन शोषण किया और फिर कॉलेज के वाट्सएप ग्रुप में लड़की का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.
आरोप है कि पिछले साल दिसंबर 2020 में पीडि़ता अपने घर लौट आई थी. आरोपी संतोष वहां भी पहुंच गया. इसके बाद 26 जनवरी 2020 को संतोष उसे अचानक एयरपोर्ट पर भी मिल गया. वहां भी उसने फिर छात्रा को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसे होटल में ले गया. होटल में फिर उसने छात्रा के साथ रेप किया. इसबार लड़की प्रेग्नेंट हो गई. संतोष ने जबरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया.
बाद में फिर संतोष ने लड़की को होटल में बुलाया और बलात्कार किया. कई बार उसने लड़की के साथ मारपीट भी की. इस साल फरवरी महीने में जब कॉलेज खुला तो पीड़िता कॉलेज के हॉस्टल में जाकर रहने लगी. आरोपी संतोष यहां भी उसे तंग करने लगा और ब्लैकमेल करने लगा. फिर उसने छात्रा के साथ रेप किया.
संतोष की इस हरकत से तंग आकर लड़की अपने घर लौट आई और उसने वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने में केस दर्ज करा दिया. इसके बाद से पुलिस आरोपित छात्र की तलाश में जुटी और आखिरकार उसे पटना से अरेस्ट कर लिया. पटना के दीघा थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्तरप्रदेश पुलिस को स्थानीय थाने की पुलिस ने काफी सहयोग किया. गिरफ्तार करने के बाद यूपी पुलिस आरोपित को अपने साथ ले गई. आगे की कार्रवाई की जा रही है.