DESK: विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिलदेव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गई है. तीन सदस्यीय समिति में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी और पुरुष टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ भी शामिल होंगे.
भारतीय कोच रवि शास्त्री को वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक कार्यकाल में विस्तार दिया गया है. नये कोच के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू अगस्त महीने में होने की संभावना है. विराट कोहली का नए कोच की नियुक्ति में कोई योगदान नहीं रहेगा.
सीओए ने कहा कि वो क्रिकेट सलाहकार समिति के मूल सदस्यों गांगुली और लक्ष्मण के हितों के टकराव के मसले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. दोनों को कमेंट्री समेत अपनी विभिन्न भूमिकाओं में से एक का चयन करने के लिए कहा गया था.