KHAGADIYA : खगड़िया जिले के चौथम अंचल के CO भरत भूषण सिंह के साथ सोमवार को ग्रामीणों ने हाथापाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, सीओ जैसे ही आरओ प्लांट का शिलान्यास करने कात्यायनी मंदिर परिसर पहुंचे, वैसे ही रोहियार गांव के सैकड़ों ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने सीओ का घेराव कर दिया। साथ ही ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया। इसी दौरान हाथापाई हो गया।
दरअसल, इस घटना को लेकर यह बताया जा रहा है कि ग्रामीण रोहीयार के चार ग्रामीणों के खिलाफ हुए दर्ज मुकदमे को लेकर गुस्सा थे, इसी कारण उन्होंने सीओ का विरोध जताया है। हालांकि, पुलिस के पहुंचने के बाद हालात सामान्य हुआ है। लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है।ग्रामीण CO पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगा रहे है।
बता दें कि, इस घटना के दौरान खगड़िया सासंद चौधरी महबूब अली केसर और विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल भी वहीं मौजूद थे। ये सभी धमारा घाट स्थित कात्यायनी मंदिर परिसर RO प्लांट का शिलान्यास करने पहुंचे थे।इसी दौरान यह हंगामा हुआ।