CNG कार में अचानक लगी आग, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत

CNG कार में अचानक लगी आग, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत

DESK: सीएनजी कार में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया। हालांकि कार में सवार चार लोगों की मौत जिंदा जलने से हो गयी। मृतकों की पहचान पुलिस ने कर ली है। मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं। 


रोंगते खड़े कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित जानी थाना इलाके की है। जहां एक CNG कार में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। ग्रामीण एसपी ने बताया कि दिल्ली से कार जैसे ही मेरठ पहुंची अचानक आग लगने से कार में सवार 4 लोग जिंदा जल गये। सीएनजी कार में आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


मृतकों की पहचान 20 वर्षीय ललित, उनकी मां 40 वर्षीय रजनी, 29 वर्षीय राधा और 50 वर्षीय कविता के रूप में हुई है। सीएनजी कार पर सवार सभी लोग गाजियाबाद से हरिद्वार की ओर जा रहे थे तभी मेरठ में यह घटना हुई। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि सीएनजी में खराबी के कारण कार में आग लगी हो। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।