CM Siddaramaiah: हाथ में तिरंगा लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने सीएम सिद्धारमैया के उतारे जूते, वीडियो वायरल होते ही बीजेपी ने घेरा

CM Siddaramaiah: हाथ में तिरंगा लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने सीएम सिद्धारमैया के उतारे जूते, वीडियो वायरल होते ही बीजेपी ने घेरा

DESK: सोशल मीडिया पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस.सिद्धारमैया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कांग्रेस का एक कार्यकर्ता सिद्धारमैया के जूते उतार रहा है। खास बात यह है कि कार्यकर्ता के हाथों में तिरंगा है। अब बीजेपी ने इसको लेकर सिद्धारमैया को घेरना शुरू कर दिया है।


दरअसल, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता सिद्धारमैया के जूते उतार रहा था। कार्यकर्ता के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज था। इस कथित वीडियो के सामने आने के बाद कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम से माफी मांगने को कहा है।


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कथित वीडियो साझा करते हुए एक्स पर लिखा, गुलामी की जंजीरों से मुक्त होकर भारत आज विश्व में अग्रणी राष्ट्र है। राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रभक्त ये सब कांग्रेस के लिए हमेशा निरर्थक रहा है। कांग्रेसियों ने गांधी जयंती पर राष्ट्रीय ध्वज को गुलामी के प्रतीक के रूप में पेश किया और मुख्यमंत्री ने इस पर कोई आपत्ति भी नहीं जताई। यह राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस को तुरंत देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।