PATNA : फरवरी में शुरू होने वाले विधानमंडल के बजट सत्र के ठीक पहले कैबिनेट विस्तार की चर्चा बिहार के सियासी गलियारों में जोरों से है. हालांकि 16 नवंबर को सरकार गठन के बाद से लगातार यह कयास लग रहे हैं यह कैबिनेट का विस्तार आखिर कब होगा. लेकिन आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में वीआईपी अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा भी लगभग उसी वक्त सीएम आवास पहुंचे थे.
इस मुलाकात के बाद अब सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सीएम आवास से निकलते वक्त स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. लेकिन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात सरकार की पॉलिसी मेकिंग को लेकर होते रहती है और इसी संदर्भ में आज उनकी बातचीत हुई है.
आपको याद दिला दें कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू होने वाला है. 16 नवंबर को जब सरकार का गठन हुआ था, उस वक्त बेहद छोटे मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री के साथ शपथ ली थी. फिलहाल हर मंत्री के पास कई विभाग हैं और यह बात तय मानी जा रही है कि विधानसभा के बजट सत्र के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. मुकेश सहनी से मुख्यमंत्री की मुलाकात इस बात का संकेत हो सकती है.
माना जा रहा है कि विधानमंडल सत्र के दौरान सरकार के बजट और अन्य विधायकों और बाकी विभागीय कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच बातचीत हुई होगी. हालांकि इस बारे में अधिकारिक तौर पर कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है. अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नए सिरे से सियासी गलियारे में चर्चाएं जरूर हो रही हैं